खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की विनर करिश्मा तन्ना
एक्शन रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की विजेता एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना को चुना गया है
मुंबई। एक्शन रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की विजेता एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना को चुना गया है, सभी टास्क सफलतापूर्वक करते हुए उन्होंने यह खिताब अपने नाम किया है। फिनाले में करिश्मा और करण पटेल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन आखिर में करिश्मा ने बाजी जीती।
कलर्स चैनल ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी और लिखा, भाईयों और बहनों अद्भुत खिलाड़ी सीजन 10 विनर करिश्मा तन्ना के लिए तालियां बजाएं। गौरतलब है कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 के फिनाले में करिश्मा तन्ना ने करण पटेल, धर्मेश, बलराज जैसे कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ ट्रॉफी अपने नाम की है।
(हिफी)