किसानों के प्रदर्शन के चलते रुकी फिल्म की शूटिंग

केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का फिल्म इंडस्ट्री के किसी एक्टर ने समर्थन नहीं किया

Update: 2021-01-26 01:15 GMT

मुम्बई। किसानों के एक समूह द्वारा पंजाब के पटियाला में विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग रोक दी गई। घटना शनिवार को सिविल लाइन्स क्षेत्र के पास हुई जब प्रदर्शन कर रहे किसानों ने फिल्म की शूटिंग का विरोध किया।


बॉलीवुड के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का फिल्म इंडस्ट्री के किसी एक्टर ने समर्थन नहीं किया। राजवंत सिंह संधू ने कहा, 'पंजाब में शूटिंग कर रहे फिल्म उद्योग के लोगों से हम कह रहे हैं कि वे कम से कम उन किसानों के समर्थन में बोलें, जो कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।'


एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, 'हम बॉलीवुड अभिनेताओं का इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि वे किसानों का समर्थन नहीं कर रहे।' इससे पहले 11 जनवरी को नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने एक्ट्रेस जान्हवी कपूर पर निशाना साधा था।

Similar News