सुहाना खान ने ट्रोल्स करने वालो की लगाई क्लास
सुहाना ने कुछ कमेंट्स और मैसेजेज के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि उन्हें अपनी सांवली त्वचा पर नाज है।
मुंबई। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके उन यूजर्स को करारा जवाब दिया जो उनके सांवले रंग को लेकर उन्हें ट्रोल करते रहते हैं। सुहाना ने कुछ कमेंट्स और मैसेजेज के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि उन्हें अपनी सांवली त्वचा पर नाज है। इसी बीच शाहरुख खान का वो पुराना किस्सा वायरल होने लगा है जब एक्टर ने खुद के फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने की बात को डिफेंड किया था। बात साल 2016 की है जब द गार्डियन ने शाहरुख से उनके फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने को लेकर सवाल पूछा था। हालांकि एक्टर इस सवाल को बड़ी समझदारी से टाल गए. उन्होंने सीधे तौर पर इसका जवाब नहीं देते हुए कहा कि फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करना पूरी तरह से लीगल है। इसमें कुछ भी अवैध नहीं है। शाहरुख खान ने कहा कि वह इन क्रीमों का इस्तेमाल नहीं करते हैं और ने ही खूबसूरती को बेचने के आइडिया में विश्वास रखते हैं। (हिफी)