वैश्विक शिखर सम्मेलन में बनेगी कोविड-19 से लड़ाई की रणनीति

बिडेन ने शिखर सम्मेलन के लिए देशों को औपचारिक निमंत्रण नहीं भेजा है, लेकिन अपनी योजनाएं से अवगत कराया है।

Update: 2021-09-09 07:07 GMT

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन कोविड-19 महामारी के खिलाफ सामूहिक लड़ाई की रणनीति बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वैश्विक शिखर सम्मेलन बुलाने का आह्वान कर सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक बिडेन का लक्ष्य 20 सितम्बर से शुरू होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के आसपास शिखर सम्मेलन का समय निर्धारित करना है। बिडेन अमेरिका में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की लहर से निपटने के लिए रूपरेखा को लेकर गुरुवार को अपने संबोधन दौरान वैश्विक शिखर सम्मेलन का आह्वान कर सकते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बिडेन प्रशासन प्रस्तावित शिखर सम्मेलन में वैक्सीन निर्माण और वितरण में सुधार के तरीकों तथा कोविड-19 अनुसंधान एवं विकास अंतरराष्ट्रीय सहयोग के संबंध में चर्चा करना चाहते हैं।  बिडेन ने शिखर सम्मेलन के लिए देशों को औपचारिक निमंत्रण नहीं भेजा है, लेकिन अपनी योजनाएं से अवगत कराया है।

Tags:    

Similar News