8 जून शुरू होगी सेक्स चैंपियनशिप- इतना मिलेगा वक्त- ऐसे होगे विनर घोषित

उन्होंने कहा कि खेल में प्लेजर का काफी महत्व है।

Update: 2023-06-03 10:30 GMT

स्वीडन। आपने विभिन्न चैंपियनशिप के बारे में सुना होगा लेकिन आप 8 जून को होने वाली चैंपियनशिप के बारे में सुनकर हैरान रह जायेंगे। 8 जून को यूरोपियन सेक्स चैंपियनशिप है और स्वीडन सेक्स को खेल के रूप में रजिस्टर कराने वाला पहले बन गया है। मिली जानकारी के अनुसार स्वीडिश फेडरेशन सेक्स चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रही है। यह चैंपियनशिप कई सप्ताह तक चलेगी और प्रतियोगियों को परफॉर्मेंस के लिये प्रतिदिन 6 घंटों तक का समय मिलेगा।


इस प्रतियोतिगता में प्रत्येक प्रतियोगी को अपनी गतिविधियों को दिखाने के लिये 45 मिनट से लेकर एक घंटे तक का समय दिया जायेगा। बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये विभिन्न देशों के 20 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 3 ज्यूरी के फैसले और ऑडियंस रेटिंग के आधार पर विजय घोषित किया जायेगा और आखिरी फैसला ऑडियंस के 70 और जजों के 30 प्रतिशत वोटों से होगा। इसमें ओरल सेक्स और अपीयरेंस वगैरह भी शामिल होगा। स्वीडिश सेक्स फेडरेशन के अध्यक्ष ड्रैगन ब्रेटिच का कहना है कि सेक्स को स्पोर्टफस में तब्दील करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेल में प्लेजर का काफी महत्व है।Full View

Tags:    

Similar News