टूर्नामेंट में 7 साल के बच्चे की रोबोट ने तोड़ी उंगली- रही यह वजह
टूर्नामेंट के दौरान एक लड़की की रोबोट ने उंगली पकड़कर तोड़ दी क्योंकि रोबोट को चाल चलने के लिये पूरा वक्त नहीं दिया गया।
नई दिल्ली। मॉस्कों में शतरंज खेलने वालो के लिये टूर्नामेंट रखा गया। टूर्नामेंट के दौरान एक लड़की की रोबोट ने उंगली पकड़कर तोड़ दी क्योंकि रोबोट को चाल चलने के लिये पूरा वक्त नहीं दिया गया। लड़का ठीक बताया जा रहा है, इससे अगले दिन भी लड़के ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
सोशल मीडिया एकाउंट ट्विटर पर एक यूजर ने एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रोबोट अपनी चाल चलने के लिये मोहरा उठाता है इसी दौरान लड़का भी अपनी चाल चलने हेतु हाथ उठाता है। रोबोट को लड़की की यह हरकत पंसद नहीं आता, जिसके बाद वह लड़के की उंगली को पकड़ लेता है। लड़के की उंगल को पकड़ता देख सभी लोग उसे बचाने में लग जाते हैं। बताया जा रहा है कि जब तक लोगों ने रोबोट से उस लड़को को छुड़ाया, तब उसकी उंगली टूट चुकी थी। इस वीडियो को शेयर करते दौरान यूजर ने कैप्सन में लिखा है कि सभी अधिग्रहण कि उन्नत एआई मानवता को नष्ट कर देगा, झूठा है। रोबोटिक्स के शक्तिशाली एआई या उल्लंघन कानून मानवता को नष्ट नहीं करेंगे, लेकिन दोनों बाएं हाथ के इंजीनियर। उन्होंने अंत में लिखा कि वीडियो पर- एक शतरंज रोबोट आज मास्को शतरंज ओपन में एक बच्चे की उंगली तोड़ता है।
बताया जा रहा है कि अपनी चाल चलने के बाद रोबोट को उसकी चाल चलने के लिये समय देना होता है। बच्चे ने यहां पर जल्दबाजी कर दी, जिसकी वजह से रोबोट ने उसकी उंगली पकड़ ली। बताया जा रहा है कि इससे पहले कोई ऐसी घटना घटित नहीं हुई है। यह पहली घटना बताई जा रही है। यह रोबोट मॉस्को चेस फेडरेशन के अध्यक्ष ने किराये पर लिया था और यह रोबोट विभिन्न स्थानों पर बहुत एक्सपर्ट के साथ खेल चुका है। बताया जा रहा है कि वह मास्को में शीर्ष 30 युवा शतरंज खिलाड़ियों में से एक है, जिसका नाम क्रिस्टोफर है।