Joe Biden के साथ अगले डिबेट के लिए उत्सुक हूं : Donald Trump

जो बाइडेन अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार है ।

Update: 2020-10-07 01:07 GMT

वाशिंगटन कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के साथ अगली डिबेट के लिए उत्सुक हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच 15 अक्टूबर को फ्लोरिडा के मियामी में दूसरी डिबेट होनी है। जो ट्रंप ने ट्वीट कर इसे बेहतरीन बताया। हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस डिबेट के लिए पूरी तरह फिट हैं या नहीं।

डोनाल्ड ट्रंप को एक दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली है और वह फिलहाल व्हाइट हाउस में क्वारेंटीन में रह रहे हैं। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि राष्ट्रपति की हालत में लगातार सुधार रहा है। व्हाइट हाउस की फिजिशियन सिएम कान्ली ने बताया कि मेडिकल टीम ने मंगलवार की सुबह श्री ट्रंप से मुलाकात की है।

अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बाइडेन का कहना है कि वह विशेषज्ञों से इस बारे में राय ले रहे हैं कि उनका रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिबेट करना सुरक्षा रहेगा या नहीं।

उल्लेखनीय है कि दोनों उम्मीदवारों के बीच ओहियो में गत 29 सितंबर को इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहली डिबेट हुई थी जिसके दो दिन डोनाल्ड ट्रंप कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

Tags:    

Similar News