ईद उल-अजहा पर किया 80 कैदियों को रिहा

मुसलमानों के त्योहार ईद अल-अजहा के पहले दिन अफगानिस्तान के आठ प्रांतों में 80 कैदियों को रिहा किया है।

Update: 2021-07-21 08:58 GMT

मॉस्को । आतंकवादी संगठन तालिबान ने कहा है कि उसने मुसलमानों के त्योहार ईद अल-अजहा के अवकाश के पहले दिन अफगानिस्तान के आठ प्रांतों में 80 कैदियों को रिहा किया है।

1टीवी चैनल ने बुधवार को यह जानकारी दी। अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच रविवार को दोहा में मुलाकात के दौरान ईद अल अजहा के अवकाश के दौरान अल्पकालिक युद्धविराम या कैदियों की रिहाई पर सहमति नहीं बन सकने के बाद आतंकवादी संगठन द्वारा कैदियों को रिहा करने की रिपोर्ट आयी है।

दोहा में तालिबान राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने मंगलवार को सीएनएन के साथ एक साक्षात्कार में बताया कि वे 'शांतिपूर्ण समाधान' की मांग कर रहे हैं और 'अफगान समावेशी इस्लामी सरकार' चाहते हैं।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों की वापसी के साथ ही इन दिनों तालिबान की ओर से हिंसा में तेजी देखी जा रही है। सेना की वापसी तालिबान और अमेरिका के बीच पिछले साल फरवरी में दोहा में हुए समझौते के बिंदुओं में से एक थी।

वार्ता/स्पूतनिक





Tags:    

Similar News