जन्म दिन विशेष-सेवा, समर्पण और संघर्ष को समर्पित गौहर सिद्दीकी

सेक्युलर फ्रंट के संस्थापक समाजसेवी गौहर सिद्दीकी के जन्म दिन के अवसर पर 'खोजी न्यूज' के चीफ एडीटर आसिफ राही ने उसने उनके सामाजिक सफर के दो दशक के संघर्ष को लेकर बातचीत की

Update: 2019-12-02 14:20 GMT

मुजफ्फरनगर समाजसेवा एक ऐसा माध्यम है, जहां पर खड़े होकर आप समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के हितों के लिए संघर्ष, सेवा और समर्पण की एक प्रेरणा को जागृत करते हुए सामाजिक क्रांति लाने का काम करते हैं। यह भारतीय संस्कृति का भी हिस्सा रहा है। आज अनेक सामाजिक संगठन विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय है। स्थानीय स्तर पर सामाजिक परिवेश से निकलकर समाजहित में ही अपना सर्वोपरि देने के लिए कई संगठनों ने काम किया है। ऐसे ही कुछ संगठनों ने जनपद में बड़ा नाम कमाया है। इनमें साम्प्रदायिक सौहार्द्र और आपसी सद्भाव के लिए समर्पित रहकर कार्य करने वाले संगठन सेक्युलर फ्रंट का नाम भी अग्रिम पंक्ति में शुमार किया जाता है। करीब 20-22 साल से यह संगठन लगातार समाज को जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं। सेक्युलर फ्रंट के संस्थापक समाजसेवी गौहर सिद्दीकी के जन्म दिन के अवसर पर 'खोजी न्यूज' के चीफ एडीटर आसिफ राही ने उसने उनके सामाजिक सफर के दो दशक के संघर्ष को लेकर बातचीत की। इसमें बेबाकी से गौहर सिद्दीकी ने अपने अनुभवों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया। पेश हैं, इस साक्षात्कार के प्रमुख अंश....

Full View

Tags:    

Similar News