यूपी में फिर पैर पसार रहा कोरोना- एसपी, एडीएम, एसडीएम पॉजिटिव
पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों के कोरोना संक्रमित मिलने से अब आम लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।;
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण पांव पसारते हुए लगातार लोगों को अपनी चपेट में लेकर अस्पताल पहुंचा रहा है। जनपद के एडीएम और एसडीएम के अलावा ललितपुर के एसपी समेत कई अन्य लोग कराई गई जांच में कोरोना पॉजिटिव होना पाए गए हैं। पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों के कोरोना संक्रमित मिलने से अब आम लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
सरकार के तमाम दावों के बावजूद कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में रफ्तार पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। कई महीने बाद उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जनपदों में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से मिलने शुरू हो गए हैं। राज्य के पीलीभीत और ललितपुर में कोरोना के संक्रमण ने अफसरों के ऊपर हावी होते हुए उन्हें आइसोलेशन में पहुंचने के लिए मजबूर कर दिया है। पीलीभीत में एडीएम और एसडीएम कराई गई कोरोना जांच में पॉजिटिव होना पाए गए हैं।
उधर ललितपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने जनपद के पुलिस अधीक्षक को भी अपनी चपेट में ले लिया है। बीते 2 दिनों के भीतर ललितपुर में पुलिस कप्तान समेत नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव होना पाई गई है। जिसके चलते जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 16:00 पर पहुंच गई है। संक्रमित पाए गए सभी लोगों को होम आइसोलेशन कराया गया है। उधर बाजारों में भीड़ के हालात अभी तक ऐसे हैं कि कोई भी व्यक्ति अपने मुंह पर मास्क लगाये नहीं दिखाई दे रहा है।