सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ गलत लिखा तो जाना होगा जेल

विदित हो कि बिहार में अब तक सरकार के खिलाफ भ्रामक पोस्ट करने पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की है

Update: 2021-01-22 07:18 GMT

पटना। सोशल मीडिया अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने का माध्यम माना जाता है,जहाँ पर लोग सरकार से लेकर आम जन को लेकर अपने विचार व्यक्त करते नजर आते है।

सोशल मीडिया आपको लिखने की आजादी देता है, ये बात पुरानी होने वाली है क्योंकि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान ने सरकार पदाधिकारीयो,मंत्रियो,सांसद,विधायकों और सरकार के किसी भी विभाग के खिलाफ सोशल मीडिया या इंटरनेट पर गलत या भ्रामक टिप्पणी करने वालो खिलाफ की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने का अनुरोध किया है


विदित हो कि बिहार में अब तक सरकार के खिलाफ भ्रामक पोस्ट करने पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को सोशल मीडिया को जिम्मेदार मानते है। कई बार नीतीश कुमार इस बात को दोहरा चुके है कि सोशल मीडिया ने सरकार के खिलाफ झूठी बात फैलाकर सरकार की छवि ख़राब की गई है।

Tags:    

Similar News