15 देशी पिस्तौल के साथ तिहाड़ जेल से छूटे आरोपी समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस ने 15 देशी रिवाल्वर और पिस्तौल के साथ हाल ही में तिहाड़ जेल से छूटे बदमाश समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2022-01-12 10:31 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की राजपुर थाना पुलिस ने 15 देशी रिवाल्वर और पिस्तौल के साथ हाल ही में तिहाड़ जेल से छूटे बदमाश समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि अंजड़ थाना क्षेत्र के अनिल बडोले और कई मामलों के आरोपी और हाल ही में तिहाड़ जेल से छूटे आकाश डाबर और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 10 देशी रिवाल्वर, 5 पिस्तौल, 5 खाली मैगजीन, 2 मोबाइल समेत एक दुपहिया वाहन जब्त किए गए हैं।

एसपी शुक्ला ने बताया कि मुखबिर सूचना पर राजपुर थाना पुलिस ने घेराबंदी कर एक दुपहिया वाहन पर सवार 3 लोगों को रोककर उनसे पूछताछ की थी। उनकी तलाशी लेने पर उनकी निशानदेही पर अवैध हथियार बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उक्त हथियार बड़वानी जिले के पलसूद स्थित एक सिकलीगर से खरीदे थे और वे इसे धार जिले के सिंघाना के मास्टरमाइंड जगत सिंह को देने जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी आकाश डाबार को दिल्ली के स्पेशल सेल द्वारा उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर को हथियार सप्लाई किए जाने के दौरान गिरफ्तार किया गया था और वह 7 जनवरी को ही जमानत पर रिहा हुआ था। उसके खिलाफ भोपाल के हबीबगंज थाने में 6 चोरी, चूना भट्टी थाने में लूट सहित रायसेन कोतवाली में डकैती का प्रकरण भी दर्ज है।

उन्होंने बताया कि आरोपी उक्त हथियार पलसूद के सिकलीगर से लाकर धार जिले के सिंघाना निवासी जगत सिंह को देते थे, जो इन्हें उत्तर प्रदेश, पंजाब और गुजरात में 20 से 25 हजार रुपए के मूल्य पर सप्लाई कर देता था। जगत सिंह इन आरोपियों को कैरियर के रूप में इस्तेमाल करता था और हथियार लाने ले जाने की राशि प्रदान करता था। उन्होंने बताया कि जगत सिंह और सप्लाई करने वाले सिकलीगर की तलाश की जा रही है।



Tags:    

Similar News