लड़की को बचाने पहुंची भीड़ कुएं में गिरी-चार की मौत-बचाव कार्य जारी

मौके पर राहत और बचाव कार्य अभी तक लगातार जारी है। घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Update: 2021-07-16 06:22 GMT

नई दिल्ली। पैर फिसल जाने की वजह से कुएं में जा गिरी बच्ची को बचाने के लिए मौके पर पहुंची भीड़ अचानक मिट्टी धंसने से कुएं के भीतर जा गिरी और लोग मलबे में दब गए। राहत कार्य शुरू करते हुए अब तक 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है। मौके पर राहत और बचाव कार्य अभी तक लगातार जारी है। घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।

दरअसल बृहस्पतिवार की रात पैर फिसल जाने से एक बालिका कुएं में जा गिरी। मामले का पता चलते ही कुएं पर अनेक लोगों की भीड़ बालिका को बचाने के लिए पहुंच गई। भारी भीड़ के दबाव से अचानक मिट्टी धंस गई। जिससे बालिका को बचाने में लगे लोगों की भीड़ कुएं के भीतर जा गिरी। लगभग 50 फुट गहरे और लगभग 20 फुट पानी वाले कुएं में गिरे लोगों को बाहर निकालने के लिये तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरू किए गए। राहत दल ने कुएं में गिरे 19 लोगों को बाहर निकाल लिया है। अभी तक 4 लोगों की इस हादसे में मौत हो चुकी है। मौके पर राहत और बचाव कार्य अभी तक लगातार जारी है। इस हादसे में कुएं में गिरने के बाद बचाएं गये दो लोगों ने मीडिया को बताया है कि कुएं में गिरी एक बच्ची को बचाने के समय यह हादसा हुआ है। बालिका को बचाने के लिए कुछ लोग कुएं में उतर गए। जबकि तकरीबन आधा सैकड़ा लोग उनकी सहायता करने और मामले को देखने के लिए कुएं के किनारे और छत पर खड़े हो गए। इसी बीच कुएं की छत नीचे आ गिरी। जिससे तकरीबन 30 लोग कुएं के भीतर जा गिरे। उन्होंने बताया कि उन दोनों सहित तकरीबन 12 लोगों को वहां मौजूद ग्रामीणों ने कुएं से रस्सियों की मदद से बाहर निकाला और उन्हें बचा लिया। दोनों को मामूली चोटें आई हैं।

उन्होंने कहा है कि कुएं की छत पर जो लोहे की रॉड लगी हुई थी, वह सरकार गल चुकी थी। इसलिए वह टूट गई और यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है की बृहस्पतिवार की रात तकरीबन 11.00 बजे बचाव कार्य में लगा एक ट्रैक्टर भी इस कुएं में भीतर जा गिरा। जिससे 4 पुलिसकर्मियों समेत कुछ अन्य लोग भी कुएं के भीतर जा गिरे। इनमें से तीन पुलिसकर्मियों व कुछ अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर मौजूद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से बात कर घटना के संबंध में जानकारी ली और बचाव अभियान को तीव्र गति से चलाने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News