सचिन पायलट की पत्नी साराह ने किए हमलावर ट्वीट्स गहलोत को बताया जादूगर

कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमें के बीच चल रही उठा-पटक ।

Update: 2020-07-13 10:28 GMT

जयपुर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पर मंडरा रहे खतरे के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमलावर ट्वीट्स करने में अब डिप्टी सीएम सचिन पायलट की पत्नी साराह भी शामिल हो गई हैं। साराह ने बिना नाम लिए एक के बाद एक कई हमलावर ट्वीट्स किए है, जिन्हें राजस्थान की मौजूदा राजनीतिक उथल-पुथल से जोड़कर देखा जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा हैं कि साराह ने ट्वीटस के जरिये साफ तौर से अशोक गहलोत पर ही निशाना साधते हुए सियासी हलचल तेज कर दी है।

कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट खेमें के बीच चल रही उठा-पटक के बीच राजस्थान में साराह पायलट ने लगातार इससे जुड़े ट्वीट्स किए है। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'सहन करने की हिम्मत रखता हूँ ..तो तबाह करने का हौसला भी रखता हूँ..।' सचिन पायलट की पत्नी साराह के ट्वीट से साफ कयास लगाए जा सकते हैं कि उनका इशारा किस तरफ है।

वहीं एक अन्य ट्वीट में साराह ने लिखा है 'बड़े-बड़े जादूगरों के पसीने छूट जाते हैं, जब हम दिल्ली का रुख करते हैं।' इस ट्वीट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि अशोक गहलोत 'जादूगर' के नाम से भी जाने जाते थे। वे साइकिल पर घूम कर जादू दिखाया करते थे। दरअसल, राजस्थान में ताजा राजनीतिक पशोपेश में डिप्टी सीएम सचिन पायलट के दिल्ली कूच के बाद राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर संकट के काले बादल गहराने लगे हैं।

यूं तो अशोक गहलोत-सचिन पायलट के बीच में खींच-तान वर्षों से है, लेकिन फिलहाल एसओजी द्वारा केस दर्ज करने के बाद राजनीतिक गलियारे में शोर बढ़ गया है। यह भी खबर है कि सीएम अशोक गहलोत से नाराज़गी पर राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बीते रविवार को दिल्ली बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर से मीटिंग की है। राजस्थान सरकार के बदलते राजनीतिक हालात के बीच दोनों के मध्य हुई इस मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं होना स्वाभाविक है। इसी क्रम में सचिन पायलट की पत्नी के ट्वीटस लोगों के बीच चर्चा का मुद्दा बने हुए है।

Tags:    

Similar News