भीड़ के डर से रेलवे स्टेशन बंद किया थाने भी बंद कर देंगे क्या - अखिलेश

सरकार का काम प्रशासन, नियंत्रण और प्रबंधन करना होता है नाकि बंदी या पाबंदी।;

Update: 2025-02-18 04:48 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद करने के फैसले पर तंज करते हुए कहा कि आज भीड़ के डर से रेलवे स्टेशन बंद किया है कल को पुलिस स्टेशन भी बंद कर देंगे क्या?

गौरतलब है कि प्रयागराज के महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद किया गया था इसी पर चुटकी लेते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि महाकुंभ में संगम के सबसे पास स्थित दारागंज के प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद करके सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि वो असफल हो गयी है। सरकार का काम प्रशासन, नियंत्रण और प्रबंधन करना होता है नाकि बंदी या पाबंदी।

अखिलेश यादव यहीं तक नहीं रुके। उन्होंने आगे लिखा "जैसे नोटबंदी में जनता हैरान-परेशान हुई थी वैसे ही स्टेशन बंदी से भी होगी। प्रभुत्ववादी भाजपाई आम जनता के दुख में अपना सुख ढूँढते हैं। बाक़ी सरकारें तो जनता के दुखों को कम करने का काम करती हैं, लेकिन भाजपा का डबल इंजन, ‘ट्रबल इंजन’ बनकर ऐसे काम ख़ुद करता है जिससे जनता के दुख-दर्द बढ़ें और जनता अपने में ही उलझी रहे जिससे भाजपाई भ्रष्टाचार की ओर किसी का ध्यान न जाए पाए।

उन्होंने अंत में तंज कसते हुए लिखा "आज भीड़ के डर से रेलवे स्टेशन बंद किया है कल को पुलिस स्टेशन भी बंद कर देंगे क्या?Full View

Tags:    

Similar News