पटवारियों को लापरवाही पड़ी महंगी- DM ने कर दिये निलम्बित

जिले में ओलावृष्टि सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन ने तीन पटवारियों को निलंबित कर दिया है

Update: 2022-01-11 16:10 GMT

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में ओलावृष्टि सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन ने तीन पटवारियों को निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस व लहार के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) आरए प्रजापति दो दिन पहले हुए ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान का जायजा लेने केे लिए मौके पर पहुंचे। इसके बाद भी लहार अनुविभाग के तीन पटवारियों ने ओलावृष्टि को गंभीरता से नहीं लिया। किसानों की फसल नष्ट होने के बाद दो पटवारी सर्वे करने के लिए खेतों तक नहीं पहुंचे। वहीं एक पटवारी के खिलाफ पूरे गांव के लोगों ने खुलकर कलेक्टर व एसडीएम को पैसा लेन-देन का आरोप लगाया। इसके बाद तीनों पटवारी के खिलाफ कदम उठाते हुए कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। कोताही पर पटवारी अवधबिहारी जाटव, धर्मेन्द्र शर्मा एवं दीपक जारौलिया को निलंबित कर दिया गया है।



Tags:    

Similar News