एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या

जिले में खेत में सो रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई

Update: 2021-12-11 14:54 GMT

गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में खेत में सो रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि सिरसी थाना क्षेत्र के बमोरी के ग्राम तारापुर में खेत में सो रहे सुआलाल सिंह वारेला को अज्ञात आरोपियों ने कल देररात गोलीमार कर हत्या कर दी। आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे। सुआलाल की पत्नी ने इस घटना के बाद चीखकर ग्रामीणों को बुलाया। आसपास के ग्रामीण धीरे-धीरे एकजुट हुए और मौके पर पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि प्राथमिक जांच में किसी पुराने विवाद में हत्या होना सामने आया है। पुलिस द्वारा सघनता से कार्यवाही की जा रही है और शीघ्र ही आरोपियों की तलाश कर मामले का खुलासा किया जाएगा। मृतक के दाहिने तरफ बंदूक की गोली के छर्रे लगने से मौत हो गयी।


वार्ता

Tags:    

Similar News