प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वय हेतु 7.99 अरब रुपये स्वीकृत

Update: 2019-01-18 13:30 GMT

लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल धनराशि 79938.752 लाख रुपये चालू वित्तीय वर्ष के बजट में प्रावधानित धनराशि से आयुक्त ग्राम्य विकास, उ0प्र0 के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की है।

प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृत की जा रही इस धनराशि का व्यय किसी अन्य मद में नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही इस धनराशि को चालू वित्तीय वर्ष में ही व्यय करना होगा।

Similar News