केजरीवाल पहुंचे फ्लोर टेस्ट पर- विधानसभा में दिखाएंगें अपना बहुमत
दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी से भाजपा द्वारा उसके विधायकों की खरीद फरोख्त के सबूत मांग रही है।
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार एक बार फिर से फ्लोर टेस्ट पर पहुंचकर विधानसभा के भीतर अपना बहुमत साबित करेगी। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी पर विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश का आरोप लगा चुके आम आदमी पार्टी के संयोजक की ओर से विधानसभा में बहुमत साबित करने का दांव ऐसे समय पर चला गया है, जब दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी से भाजपा द्वारा उसके विधायकों की खरीद फरोख्त के सबूत मांग रही है।
शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक लाइन की खबर देते हुए सभी को चौंकाते हुए एक्स पर लिखा है कि विधानसभा में आज मैं अपनी सरकार का विश्वास मत रखूंगा।
आज दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन है। पहले दिन उपराज्यपाल का अभिभाषण हुआ तो दूसरे दिन की कार्यवाही बेहद हंगामेदार रही। जिसके चलते भाजपा के साथ विधायकों को निलंबित कर दिया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री ने विश्वास मत पेश करने का ऐलान करते हुए राजनीति के जानकारों को चौंकाते हुए सियासी हल्का में हलचल पैदा कर दी।