CM करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस- लॉकडाउन खोलने लेकर कर सकते है घोषणा

आसार कुछ ऐसे लग रहे हैं कि सीएम बाजार, दिल्ली मेट्रो, होटल, रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल आदि को खोले जाने की घोषणा कर सकते हैं।

Update: 2021-06-05 06:16 GMT

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित की जा रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में 7 जून को खत्म हो रहे लॉकडाउन के बाद अगले चरण के अनलाॅक की घोषणा किए जाने की उम्मीदें लगाई जा रही है। आसार कुछ ऐसे लग रहे हैं कि सीएम बाजार, दिल्ली मेट्रो, होटल, रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल आदि को खोले जाने की घोषणा कर सकते हैं।

शनिवार की दोपहर 12.00 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। माना जा रहा है कि वह इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए आगामी 7 जून को समाप्त हो रहे लॉकडाउन के बाद अगले चरण के अनलॉक का ऐलान कर सकते हैं। आशाऐं कुछ ऐसी लगाई जा रही है कि सीएम द्वारा अनलॉक के तहत बाजार, दिल्ली मेट्रो, होटल, रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल आदि को खोले जाने की घोषणा की जा सकती है। पता चला है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजधानी के बाजारों को खोलने के लिए योजना तैयार कर रखी है। अगर दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी अर्थात डीडीएमए से मंजूरी प्राप्त हो जाती है तो सरकार शहर के तमाम बाजारों को आॅड-ईवन फार्मूले के आधार पर खोलने का ऐलान कर सकती है। जमीन पर इसे किस प्रकार लागू किया जाएगा। इसे लेकर भी सरकार की ओर से लगातार रणनीतियां बनाई जा रही है। माना जा रहा है कि शनिवार को मुख्यमंत्री अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली मेट्रो के संचालन को लेकर भी एलान कर सकते हैं। गौरतलब है कि अप्रैल माह में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद और संक्रमण की दर लगभग 36 प्रतिशत तक पहुंचने के बाद दिल्ली सरकार ने राजधानी में मेट्रो का संचालन बंद करा दिया था। अब राजधानी की संक्रमण की दर लगभग आधा प्रतिशत तक पहुंच गई है। ऐसे हालातों में अब मेट्रो के संचालन की कोविड-19 के तहत शुरू होने की उम्मीदें लगाई जा रही है।

Tags:    

Similar News