19 सितम्बर को राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल दिल्ली मे करेगी अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव
2013 मे दिल्ली मे केजरीवाल की सरकार आ जाती है और वह वादा करती है कि हम बटला हाउस फर्जी एनकाउंटर की जांच करायेंगे मगर आज 6 साल हो रहे हैं उस सरकार ने SIT तक गठित नही की;
18 सितम्बर 2019 को आजमगढ़ से कैफियात एक्सप्रेस बनेगी ओलमा एक्सप्रेस
लखनऊ । आजमगढ़ के संजरपुर गांव निवासी दो यूवक आतिफ अमीन और मो साजिद को दिल्ली की कांग्रेस पुलिस ने 19 सितम्बर 2008 को जामिया नगर के बटला हाउस L18 मे आतंकवादी का झूठा इल्जाम लगा कर फर्जी एनकाउंटर मे शहीद कर दिया था और कई बेकसूरों को गिरफ्तार भी किया, जोकि बिल्कुल फर्जी था, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट भी चींख चींख कर कह रही है कि यह एनकाउंटर फर्जी है और दोनो शहीद व गिरफ्तार नौजवान निर्दोष हैं मगर कांग्रेस सरकार ने जांच नही कराई। उस वक्त राज्य व देश दोनो जगह कांग्रेस की सरकार थी मगर अफसोस ।