कोरोना की बढ़ रही रफ़्तार- जानिए क्या है आज का ग्राफ
पिछले कुछ दिनों में सक्रिय मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुयी है।
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के आज 18 नए मामले सामने आने के साथ ही 10 नए मरीज स्वस्थ हो गए, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 142 हो गयी है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में सक्रिय मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 56,304 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 18 लोगों संक्रमित मिले। नए मरीजों में सर्वाधिक मामले राजधानी भोपाल में सामने आए, जहां आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। इसके अलावा इंदौर में छह तथा ग्वालियर और जबलपुर में दो-दो नवीन प्रकरण सामने आए।
पिछले कुछ दिनों से राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर मिल रहे नए मरीजों के चलते कोरोना के सक्रिय मामले की संख्या में इलाफा हुआ है, जो वर्तमान में बढ़कर 142 तक पहुंच गयी है। इसके अलावा संक्रमण दर 0.02 प्रतिशत दर्ज हुयी। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 7,93,332 मरीज मिले चुके हैं, जिसमेें, 7,82,562 मरीज ठीक हो गए तथा 10,528 मरीजों की जान चली गयी है।