कैप्टन से अचानक मिलने पहुंचे CM चन्नी-सियासती पारा चढ़ा

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अचानक पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने उनके फार्म हाउस पर पहुंच गए

Update: 2021-10-14 13:45 GMT

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अचानक पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने उनके फार्म हाउस पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम की यह कैप्टन के साथ पहली मुलाकात है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चन्नी के शपथ ग्रहण समारोह और बेटे की शादी से भी दूरी बनाकर रखी हुई थी। लेकिन अचानक हुई इस मुलाकात ने पंजाब की राजनीति में एक बार फिर से गर्माहट उत्पन्न कर दी है।

बृहस्पतिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मोहाली के सिसवा स्थित कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस पर उनसे मिलने के लिए पहुंचे। कैप्टन अमरिंदर सिंह और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुलाकात का समय बहुत ही अहम है। क्योकि एक तरफ जहां नवजोत सिंह सिद्धू आज हाईकमान के सामने पेश होंगे तो वही ठीक उससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुलाकात की खबरों ने पंजाब के राजनीतिक पारे को बढ़ा दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पहली बार हाईकमान के साथ मुलाकात करेंगे और अपना पक्ष रखेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेस में सिद्धू के राजनीतिक भविष्य का फैसला भी हो सकता है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर करारा हमला बोला था। लेकिन वह मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की कई अवसरों पर प्रशंसा कर चुके हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम को बेहतरीन और पढ़ा लिखा मंत्री बताया था। हालांकि इस दौरान कैप्टन यह भी कहने से नहीं चूके थे कि मौजूदा सीएम को गृह मामलों की समझबूझ बहुत ही कम है।





Tags:    

Similar News