दो दर्जन लोगों को कोरोना संक्रमित करने वाला गिरफ्तार

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की मार से बचने को समूची दुनिया बुरी तरह से जूझ रही है।;

Update: 2021-04-25 07:01 GMT

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की मार से बचने को समूची दुनिया बुरी तरह से जूझ रही है। चारों तरफ महामारी का कहर देखने को मिल रहा है। इसके बावजूद भी कुछ लोग जानबूझकर अपनी लापरवाह हरकतों से खुद की जिंदगी को तो खतरे में डाल ही रहे हैं। साथ ही दूसरों को भी मुंह के मौत के मुंह में धकेलने का इंतजाम करते हुए घूम रहे हैं। स्पेन में 40 वर्षीय एक व्यक्ति को 22 लोगों में कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मलोर्का शहर से एक 40 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने जानबूझकर 22 लोगों के बीच कोरोना का संक्रमण फैलाया है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई है। दरअसल कोरोना संक्रमण के लक्षण होने और कराई गई आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी गिरफ्तार किया गया 40 वर्षीय व्यक्ति अस्पताल में भर्ती होकर कोरोना का उपचार कराने के स्थान पर आम लोगों के बीच रहकर सामान्य जीवन जीता रहा। उसके कार्यालय के सहकर्मियों ने पुलिस को बताया कि वह 40 डिग्री सेल्सियस बुखार में भी काम करने आ रहा था। पुलिस ने बताया कि कोरोना संक्रमित उक्त व्यक्ति ने अपने दफ्तर में जानबूझकर जोर से खांसी की और अपने चेहरे से मास्क हटाया। इस दौरान वह लोगों से यह भी बोला कि वह सबको कोरोना संक्रमित बनाएगा। पुलिस ने बताया कि उसने 8 लोगों में प्रत्यक्ष तौर पर कोरोना संक्रमण फैलाया है। जबकि उसके माध्यम से 14 और लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के जरिए जिन लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है। उनमें उसके दफ्तर और जिम के लोग हैं। हैरानी की बात यह है कि जिन लोगों को इस व्यक्ति के जरिए कोरोना हुआ है। उनमें से तीन बच्चे हैं। जिनकी उम्र अभी महज 1 साल की ही है।



 


Tags:    

Similar News