अंडरवियर-गंजी में दिखाई दिये MLA- आपत्ति जताने पर दी धमकी

सहयात्री के आपत्ति जताने पर उन्होंने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। बाद में टीटीई ने आकर दोनों पक्षो को समझाकर मामला शांत कराया।;

Update: 2021-09-03 04:52 GMT

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर जनता दल यूनाइटेड के विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल की एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में वह अंडरवियर और गंजी में दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है विधायक ट्रेन में इस तरह से अपना सफर तय कर रहे थे। आरोप है कि सहयात्री के आपत्ति जताने पर उन्होंने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। बाद में टीटीई ने आकर दोनों पक्षो को समझाकर मामला शांत कराया।

मिली जानकारी के अनुसार विधायक गोपाल मंडल पटना-दिल्ली तेजस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। विधायक पर आरोप है कि ट्रेन के अंदर अंडरवियर और गंजी पहनकर घूमने पर जब यात्री ने उन्हें टोका तो विधायक ने उसके साथ गाली-गलौच कर गोली मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि सहयात्री प्रहलाद पासवान ने विधायक से कहा कि ट्रेन के अंदर महिलाएं भी हैं। आप इस तरह नहीं कर सकते है आप एक जनप्रतिनिधि हैं। मंडल ने गुस्से में उन्हें देख लेने की धमकी दी। विधायक विरोध करने पर गुस्से में आ गये और सहयात्री के संग अभद्र व्यवहार किया। बताया जा रहा है कि विधायक के साथ तीन लोग यात्रा कर रहे थे। यात्रियों के साथ कहासुनी होने के पश्चात आये लोग उन्हें समझाने लगे। इसी दौरान टीटीई भी मौके पर पहुंच गये और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। सहयात्री ने विधायक की शिकायात आरपीएफ से की। इस पर आरपीएफ ने उनका कोच चेंज कर दिया।



Tags:    

Similar News