इंडियल ऑयल की विपरीत मौसम में राष्ट्र की सेवा

हिमाचल प्रदेश,जम्मू कश्मीर और लद्दाख में इंडियन ऑयल रिटेल आउटलेट और एलपीजी एजेंसियां पूरी तरह से काम कर रही हैं।

Update: 2022-01-28 08:04 GMT

नई दिल्ली। तेल विपणन करने वाली देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कड़ाके के ठंड और विपरीत परिस्थितियों के बीच देश के दूरस्थ और पर्वतीय इलाकों में अपनी सेवायें जारी रखे हुये हैं।

कंपनी ने कहा कि सभी कठिनाइयों के बावजूद उसने यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी कोना बहुत दूर नहीं है और कोई भी इलाका बहुत कठोर नहीं है। हिमाचल प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों जैसे केलांग, काजा, किन्नौर में इंडियनऑयल आउटलेट्स इस चरम मौसम में पूरी तरह से चालू हैं। इसी तरह जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में आउटलेट्स भी पूरी तरह से चालू हैं। सर्दियों के मौसम में ये दूर दराज के इलाके बर्फ के कारण कट जाते हैं। क्षेत्र के निवासियों और पर्यटकों को पेट्रोल और डीजल की नियमित आपूत सुनिश्चित की जा रही है।

चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के कंपनी के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख सुजॉय चौधरी के अनुसार इंडियन ऑयल सभी चरम सीमाओं में राष्ट्र की सेवा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है । इस मौसम में भी हिमाचल प्रदेश,जम्मू - कश्मीर और लद्दाख में इंडियन ऑयल रिटेल आउटलेट और एलपीजी एजेंसियां पूरी तरह से काम कर रही हैं। उनके अनुसार इंडियनऑयल का पूरा कार्यबल चाहे वह निगम के कर्मचारी हों, चैनल पार्टनर्स या डिलीवरी कार्मिक हों, हर कोई राष्ट्र की सेवा प्रदान करने के लिए समर्पित है।



 



Tags:    

Similar News