मुकदमा वापस नहीं लिया तो सड़क पर युवक को चाकू से गोदा
सूचना मिलने के बाद दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नई दिल्ली। चाकू की नोक पर अंजाम दिए गए मोबाइल लूट के मामले को वापस नहीं लेने पर आरोपियों ने पीड़ित की सरेआम बीच सड़क पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। अफसोस जनक बात यह भी रही कि आसपास खड़े लोग केवल हत्या की इस वारदात को तमाशबीन बनकर देखते रहे। सूचना मिलने के बाद दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राजधानी दिल्ली के सुंदर नगरी में रहने वाला मनीष देर रात गली से होता हुआ आ रहा था। इस दौरान गली में कुछ लोग पहुंचे और उन्होंने सामने से आ रहे मनीष को दबोच लिया। पहले उसके गाल पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाए गए। इसके बाद मनीष के ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार किए गए। इस दौरान बाइक एवं कुर्सी पर बैठे दो लोग इस पूरे मामले को देखते रहे। लेकिन उन्होंने हमलावरों से मनीष को बचाने की जरा भी कोशिश नहीं की। हालांकि इस दौरान अन्य लोग भी मौके से होकर गुजरे लेकिन वह तमाशबीन बनकर घटना को देखते हुए आगे निकल गए।
चाकू से ताबड़तोड़ प्रहारों से मनीष लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। जब तक मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची उस समय तक मनीष की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मनीष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आलम, बिलाल एवं फैजान को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तकरीबन 1 बरस पहले कासिम एवं मोहसीन ने मनीष के गले एवं पेट पर चाकू से प्रहार कर उसका मोबाइल फोन लूट लिया था।
पुलिस ने घटना के संबंध में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि कासिम एवं मोहसीन के परिवार वाले लगातार मनीष के ऊपर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे।