कोरोना का कहर- पार्क और गार्डंस बंद-सिटी बसों पर रोक

देश के कई शहरों में स्थानीय प्रशासन ने लोगों की भीड़ ना जुटने देने के लिए कई कदम उठाए हैं।;

Update: 2021-03-17 07:35 GMT

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढते मामलों की वजह से देश में पाबंदियों का दौर शुरू हो रहा है। देश के कई शहरों में स्थानीय प्रशासन ने लोगों की भीड़ ना जुटने देने के लिए कई कदम उठाए हैं। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पार्को एवं गार्डन्स को बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने अगले आदेशों तक अहमदाबाद में पार्को पर पाबंदी लगाने का आदेश दिया है।

बुधवार को शहर की कांकरिया लेक और चिड़ियाघर को भी बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इससे पहले मंगलवार को सूरत और राजकोट में रात के कर्फ्यू का ऐलान किया गया था। गुजरात भी देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते लगभग एक माह में तेजी देखने को मिली है।

कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए राज्य के चार मेट्रो शहरों में 17 से 31 मार्च तक रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। अमदाबाद, वडोदरा, सूरत व राजकोट में रात का कर्फ्यू जारी कर दिया गया है। महाराष्ट्र और पंजाब के कुछ जनपदों में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार से ही 1 सप्ताह के लिए लाॅकडाऊन की व्यवस्था लागू कर दी गई है। इस बीच सूरत में सिटी बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। इसके अलावा अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट में रात 10 बजे के बाद सरकारी बसों की आवाजाही पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है।




 



 



Tags:    

Similar News