अदालत की फटकार के बाद बड़ा फैसला- कल से सभी स्कूल बंद

दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लगातार बिगड़ती जा रही वायु प्रदूषण की स्थिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगाई गई

Update: 2021-12-02 08:33 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लगातार बिगड़ती जा रही वायु प्रदूषण की स्थिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगाई गई फटकार के बाद केजरीवाल सरकार की ओर से बड़ा फैसला लेते हुए राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से सभी स्कूलों को बंद कर दिए जाने की घोषणा कर दी गई है। कार्रवाई के दौरान चीफ जस्टिस एन वी रमन्ना की ओर से केंद्र सरकार से पूछा गया है कि आखिर वायु प्रदूषण कम क्यों नहीं हो रहा है?



बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय में राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लगातार खराब होती जा रही वायु प्रदूषण की स्थिति के मामले की सुनवाई करते हुए अदालत की ओर से केंद्र सरकार को जोरदार फटकार लगाते हुए आबोहवा में सुधार के लिये 24 घंटे का समय दिया गया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि अगर 24 घंटे के भीतर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कड़े कदम नहीं उठाए गए तो सुप्रीम कोर्ट की ओर से टास्क फोर्स का गठन कर दिया जाएगा। मामले की सुनवाई कर रहे चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने कार्यवाही के दौरान केंद्र सरकार से पूछा है कि आखिर प्रदूषण कम क्यों नहीं हो रहा है? दिल्ली सरकार को भी करारी फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि जब कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया है तो फिर बच्चों को स्कूल जाने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है? सरकार की ओर से हमें शपथ पत्र देकर बताया गया था कि स्कूल बंद कर दिए गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। अदालत की ओर से दिल्ली सरकार से पूछा गया है कि तुम्हारी ओर से जो शपथ पत्र लगाए गए हैं क्या उसमें बताया गया है कि कितने युवा प्रदूषण पर जागरूकता का बैनर लेकर सड़क पर खड़े हुए हैं? क्या यह केवल प्रचार के लिए किया जा रहा है? सरकार को उनके स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह की चिंता है या नहीं? इसके जवाब में दिल्ली सरकार ने अदालत को बताया है कि बैनर लेकर खड़े युवा स्वयंसेवक थे।





Tags:    

Similar News