एयर इंडिया कर्मचारियों ने दी हड़ताल की धमकी

एयर इंडिया की नीलामी के बाद कंपनी के कर्मचारी यूनियन ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी है।

Update: 2021-10-15 14:03 GMT

नई दिल्ली। सरकार की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया को अगले 10 दिनों के भीतर टाटा समूह को सौंपने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। क्योंकि इसकी वजह से सरकार को एयरलाइन संचालन में रोजाना 20 करोड रूपये का घाटा उठाना पड़ रहा है। इसलिए सरकार एयर इ्रंडिया को टाटा समूह को सौंपने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करते हुए घाटे में चल रही कंपनी अपना पीछा छुड़ाना चाहती है। उधर एयर इंडिया के कर्मचारियों ने 2 नवंबर से हड़ताल पर जाने की धमकी देते हुए मामले में एक नया मोड फंसा दिया है।

एयर इंडिया की नीलामी के बाद कंपनी के कर्मचारी यूनियन ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। इसकी वजह यह रही है कि कंपनी ने एयर इंडिया के कर्मचारियों को आवंटित मकानों को 6 महीने के अंदर खाली करने का आदेश जारी किया है। इससे एयर इंडिया के कर्मचारियों में काफी रोष है। एयर इंडिया कर्मचारी यूनियन ने मुंबई लेबर कमिश्नर को दो नवंबर से हड़ताल पर जाने की जानकारी दी है।

उल्लेखनीय है कि टाटा समूह ने 18 हजार करोड़ रुपये में एयर इंडिया को खरीदने की बोली जीत ली है। केंद्रीय नागर विमानन और एयरलाइन के प्रबंध निदेशक सचिव राजीव बंसल ने गुरुवार को कहा कि एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया अगले 10 दिन में पूरी हो सकती है। उन्होंने एक आदेश में कहा कि एयरलाइन के विनिवेश की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और टाटा समूह को इरादा पत्र पहले ही जारी कर दिया गया है। इससे पहले सरकार के निजीकरण कार्यक्रम को चलाने वाले निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने बताया था कि इस वक्त एयर इंडिया को चलाने के लिए हर रोज 20 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है

Tags:    

Similar News