BJP के बाद TMC की कांग्रेस में सेंध-अभिजीत मुखर्जी TMC में शामिल

पार्टी मुख्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में आला नेताओं ने पूर्व सांसद को पार्टी का झंडा सौंपकर उन्हें संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई।;

Update: 2021-07-05 12:18 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के भीतर सेंधमारी करने में लगी टीएमसी ने कांग्रेस के घर में घुसकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे को अपने दल में शामिल कर लिया है। पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी टीएमसी में शामिल हो गए हैं। पार्टी मुख्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में आला नेताओं ने पूर्व सांसद को पार्टी का झंडा सौंपकर उन्हें संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई।

सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के मुख्यालय पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में देश के पूर्व राष्ट्रपति और दिवंगत कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी अपने पिता की सीट जंगीपुर से दो बार लोकसभा के सांसद रह चुके हैं। हालांकि वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। सोमवार को टीएमसी में शामिल होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कहा है कि सीएम ममता बनर्जी ने जिस तरह भाजपा की हालिया सांप्रदायिक लहर को राज्य में पुरजोर तरीके से रोका है, उसके चलते मुझे विश्वास है कि भविष्य में वह दूसरों के समर्थन से पूरे देश में ऐसा ही कर दिखाएगी। उन्होंने कहा है कि प्राथमिक सदस्यता के अलावा मुझे कांग्रेस पार्टी के किसी समूह या पद में शामिल नहीं किया गया था। इसलिए मैं एक सैनिक के तौर पर टीएमसी में शामिल हुआ हूं और पार्टी के निर्देशों के अनुसार काम करूंगा। उन्होंने कहा है कि देश और राज्य की अखंडता और धर्मनिरपेक्षता बनाए रखने के लिए मैं काम करूंगा।

Tags:    

Similar News