गोलीबारी और आगजनी में 4 लोगों की मौत-संदिग्ध हमलावर भी मारा गया

फायरिंग के बाद सक्रिय हुई पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में संदिग्ध हमलावर भी घटनास्थल पर ही मारा गया है।

Update: 2021-08-26 06:20 GMT

नई दिल्ली। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में हुई गोलाबारी और आगजनी की वारदात में 4 लोग मौत का शिकार हो गए हैं। बुधवार को एक बंदूकधारी ने भीड़ पर हमला करते हुए 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। इस दौरान हमले में एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। मिल रही जानकारी के मुताबिक आगजनी और फायरिंग के बाद सक्रिय हुई पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में संदिग्ध हमलावर भी घटनास्थल पर ही मारा गया है।

एक बंदूकधारी द्वारा अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में गोलीबारी और आगजनी की घटना को अंजाम दे दिया गया है। बुधवार को एक बंदूकधारी ने अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में सड़कों पर चल रही भीड़ पर हमला करते हुए एकाएक फायरिंग करते हुए 3 लोगों की हत्या कर दी है। इस वारदात में एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बंदूकधारी द्वारा आगजनी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने हमलावर की चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए जोरदार फायरिंग की। रिपोर्ट मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस द्वारा की गई इस फायरिंग में संदिग्ध हमलावर भी घटनास्थल पर ही मारा गया है।

Tags:    

Similar News