विधानसभा में हंगामा-BJP एवं विपक्ष के MLA ने फाडे एक दूसरे के कपड़े

पश्चिम बंगाल विधानसभा में बहस कराने की मांग को लेकर भाजपा और टीएमसी विधायकों के बीच जोरदार झड़प हो गई

Update: 2022-03-28 09:39 GMT

नई दिल्ली। बीरभूम मे हुई हिंसा के मामले को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में बहस कराने की मांग को लेकर भाजपा और टीएमसी विधायकों के बीच जोरदार झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के विधायकों के बीच मारपीट हो गई और विधायकों ने एक दूसरे के कपड़े फाडने शुरू कर दिये। देखते ही देखते विधानसभा जंग का मैदान बन गई। विधानसभा अध्यक्ष ने टीएमसी के एक विधायक समेत बीजेपी के 5 विधायकों को अगली सूचना तक विधानसभा से निलंबित कर दिया है।

सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा उस समय जंग का मैदान बन गई जब बीरभूम हिंसा मामले को लेकर बीजेपी विधायक की ओर से की गई बहस कराने की मांग को लेकर बीजेपी और टीएमसी विधायकों के बीच जोरदार झड़प हो गई। आपसी तू तू मैं मैं के बाद दोनों पक्षों के विधायकों के विवाद का सिलसिला देखते ही देखते मारपीट तक पहुंच गया। जिसके चलते बीजेपी और टीएमसी विधायकों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की।

आपस में हिंसा पर उतारू टीएमसी एवं बीजेपी के विधायकों ने इसी बीच एक दूसरे के कपड़े फाडना शुरू कर दिया। देखते ही देखते विधानसभा आपसी जंग का मैदान बन गई और टीएमसी और बीजेपी के विधायक आपस में एक दूसरे के साथ मारपीट और कपड़े फाडने काम करते रहे।

किसी तरह से मामले को शांत कराते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने टीएमसी और भाजपा विधायकों के बीच हुई झड़प के बाद सुवेंदु अधिकारी समेत पांच भाजपा विधायकों को अगली सूचना तक विधानसभा से निलंबित करने का फरमान सुना दिया। मार्शलो द्वारा निलंबित किए गए विधायकों को विधानसभा से बाहर भेज दिया गया।

Tags:    

Similar News