सरिया कारोबारी से लाखों रुपए की लूट- पुलिस महकमें में हड़कंप

सरेआम लूट की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

Update: 2023-09-15 05:29 GMT

उन्नाव। बाइक पर सवार होकर पहुंचे लुटेरों ने सरिया कारोबारी को अपना निशाना बनाते हुए उसके झोले में रखी दो लाख रुपए से अधिक की नकदी झपट्टा मारकर लूट ली और बाइक की रफ्तार बढ़कर मौके से भाग निकले। सरेआम लूट की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सीओ सिटी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित से बातचीत कर लुटेरों की तलाश में दौड़ धूप शुरू की। लूट की घटना पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने गहरा रोष जताते हुए इसके खुलासे की मांग उठाई है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के एबी नगर मोहल्ले में रहने वाले सुशील जायसवाल गदनखेड़ा चौराहे से कुछ दूर स्थित अपनी सरिया की दुकान को बंद करने के बाद रोजाना की तरह बीती देर रात अपने घर जा रहे थे। पूरे दिन हुई बिक्री के तकरीबन 2 लाख से अधिक रुपए की नगदी कारोबारी ने बाग में रखकर बाइक की हैंडल पर टांग रखी थी। दुकान से कुछ दूर पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार लुटेरों ने कट मार कर सरिया कारोबारी को गिरा दिया और उसके बाइक की हैंडल में टंगे नगदी भरे बैक को लूट कर कानपुर की तरफ भाग निकले।


पीड़ित जब तक कुछ समझ पाता उस समय तक लुटेरे काफी दूर जा चुके थे। फिर भी कारोबारी ने तकरीबन 1 किलोमीटर दूर तक बदमाशों का पीछा किया, मगर वह हाथ नहीं लग सके।घटना के संबंध में सरिया कारोबारी ने परिचितों के साथ ही पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही सीओ सिटी आशुतोष कुमार एवं इंस्पेक्टर अश्वनी मिश्र मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच पड़ताल की। सीओ सिटी ने बताया है कि घटना के काफी देर बाद पीड़ित द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है, जिससे लुटेरों को भगाने का पूरा समय मिल गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News