मंत्री समर्थक और बीजेपी नगर अध्यक्ष के बीच जमकर हुई मारपीट

जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर दनादन प्रहार किए।

Update: 2022-12-09 05:31 GMT

नई दिल्ली। ऊर्जा मंत्री के समर्थक नेता और भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष का परिवार आमने सामने आ गया। जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर दनादन प्रहार किए।

दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे हरियाणा के सिरसा जनपद के रानियां खंड में जमीनी विवाद को लेकर बिजली मंत्री के समर्थक नेता एवं भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष के परिवार के बीच हुई मारपीट का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के भीतर दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट करते हुए एक दूसरे के ऊपर लात और घूंसे से प्रहार कर रहे है। मौके पर मौजूद पुलिस दोनों पक्षों के सत्ताधारी दल के नेता होने की वजह से छुड़वाने के प्रयास में लगी हुई है। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के तकरीबन 3 लोग घायल होना बताए जा रहे हैं, जिसमें भाजपा नेता का भाई भी शामिल है। फिलहाल पुलिस को दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दी गई है। पुलिस ने इस मामले में लखबीर सिंह की शिकायत पर श्वेता चुघ, बीजेपी नेता निर्मल सिंह बसरा, गुरतेज सिंह, लखविंदर सिंह, अमरीक सिंह, जगदीप सिंह और अवतार सिंह के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News