कोतवाली पर हंगामे और घेराव के बाद हत्या के मामले का खुलासां-दो अरेस्ट

मृतक के हत्यारोंपी एक युवक की बहन के साथ अवैध संबंध हो गए थे।;

Update: 2022-08-31 13:42 GMT

खतौली। घर से बुलाकर ले जाये गए गांव शेखपुरा के 19 वर्षीय युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते अंजाम की गई थी। मृतक के हत्यारोंपी एक युवक की बहन के साथ अवैध संबंध हो गए थे। मृतक युवक के परिजनों द्वारा कोतवाली का घेराव करते हुए किए गए हंगामे के तुरंत बाद पुलिस द्वारा इस मामले का अनावरण कर दिया गया है। पुलिस ने हत्यारोपी दो युवकों को गिरफ्तार किया है और हत्या की वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक और ईट भी बरामद कर ली है।

खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा निवासी 19 वर्षीय अनुज सोमवार की देर शाम गायब हो गया था। खोजबीन करते हुए घूम रहे परिजनों को इस दौरान जानकारी मिली थी कि लापता हुए अनुज को उसके दोस्त मनीष एवं सोहेल के साथ बाइक पर जाते हुए आखिरी बार देखा गया है। इस मामले में परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बाइक पर बैठाकर ले जाने वाले दोनों युवको के ऊपर अपने बेटे की हत्या का शक जाहिर किया था।

इसी बीच पडौस के गांव अतरपुरा में एक युवक का शव पडा होने की पुलिस को जानकारी प्राप्त हुइ। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर जब उसकी शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान अनुज के रूप में हुई। पुलिस को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था।

बुधवार को मृतक युवक के परिजनों ने गांव वालों के साथ हत्या के मामले की खुलासे की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव करते जमकर हंगामा काटा। पुुलिस अफसरों ने किसी तरह परिजनों को मामले के जल्द खुलासे का आश्वासन देते हुए हंगामे को शांत कराया।

इधर हंगामा शांत हुआ और उधर पुलिस ने मनीष पुत्र आनंद कश्यप निवासी ग्राम शेखपुरा थाना खतौली और सोहेल पुत्र साबिर निवासी गांव शेखपुरा थाना खतौली को गिरफ्तार कर युवक की हत्या के इस मामले के अनावरण का दावा किया हत्या।

अनुज के हत्यारोपियो को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, उप निरीक्षक धर्मेंद्र श्रोरण, कांस्टेबल अर्जुन, सौरभ कुमार, प्रशांत कुमार और सन्नी अत्री की टीम को पूछताछ में बताया कि मृतक अनुज के संबंध मनीष की बहन के साथ हो गए थे। मनीष ने अपनी बहन को अनुज के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। जिसके चलते वह अनुज से रंजिश रखने लगा था।

29 अगस्त को मनीष और सोहेल अपनी पेशन बाइक पर बैठाकर अनुज को गांव अतरपुरा के जंगल में ले गये और वहां ले जाकर पहले उसका गला घोटा फिर ईंट से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को श्मशान घाट के पास के खेत में फेंककर भाग गये थे।

Tags:    

Similar News