PM आवास योजनान्तर्गत- बैंक खातों में ट्रांसफर की गयी रकम

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से सम्बद्ध स्वंय सहायता समूह की लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया

Update: 2023-01-24 13:30 GMT

मुजफ्फरनगर। विकास भवन परिसर में उ0प्र0 स्थापना दिवस का आगाज मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिसमें विकास भवन के समस्त विभागों के अधिकारियों/ कर्मचारियो ने भाग लिया साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से सम्बद्ध स्वंय सहायता समूह की लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया।

उ0प्र0 स्थापना दिवस मुख्य थीम ''निवेश एवं रोजगार'' के सन्दर्भ में आयोजित गोष्ठी में विभिन्न विभागों ने अपने विचार एवं योजना में तत्वारित प्रगति के संदर्भ में विचार रखें। स्वंय सहायता समूह के सभी सदस्यों से आग्रह किया गया कि आजीविका के नये स्वरूप एवं अभिनव प्रयोग को आगे बढ़ायें। आप आजीविका की एम्बेसडर है।

इस अवसर पर 209 स्वयं सहायता समूहों को 15000.00रू की दर से कुल 31.35 लाख रू रिवाल्विंग फण्ड की धनराशि सीधे समूहों के बैंक खाते में डिजिटल ट्रांसफर किये गये एवं प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवास के 25 लाभार्थियो को 40000.00रू की प्रथम किश्त कुल धनराशि अंकन 10.00 लाख रू सीधे लाभार्थियो के बैंक खाते में डिजिटल ट्रांसफर किये गये।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक पी0डी0, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कृषि अधिकारी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News