आईएएस अफसर के ट्रांसफर- तीन अधिकारियों को मिला प्रमोशन

शासन की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत अब एक बार फिर से आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं

Update: 2023-08-31 08:25 GMT

लखनऊ। शासन की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत अब एक बार फिर से आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। दो आईएएस में से एक को निर्वाचन विभाग में भेजा गया है तो दूसरे को औद्योगिक विभाग में विशेष सचिव के तौर पर तैनाती दी गई है। सचिवालय सेवा के तीन उपसचिवों को प्रमोशन देते हुए संयुक्त सचिव बना दिया गया है।

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से बुधवार की देर रात एक बार फिर से दो आईएएस अफसर का तबादला कर दिया गया है। आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के विशेष सचिव को अपर निर्वाचन अधिकारी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। औद्योगिक विकास विभाग की विशेष सचिव निधि श्रीवास्तव को भी अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है।

इन दो आईएएस अफसरों के अलावा सचिवालय सेवा के उप सचिव संदीप परमार, उप सचिव राजीव कुमार और उपसचिव हृदय नारायण यादव को पदोन्नति देते हुए संयुक्त सचिव का पदभार सौंपा गया है।

Tags:    

Similar News