औषधि विक्रेताओं को डीएम का निर्देश

Update: 2020-10-06 06:24 GMT

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में डीएम जयप्रकाश मौर्य ने जिले के औषधि विक्रेताओं को पत्र जारी कर कोरोना वायरस के लक्षण वाले मरीजों के नाम, पते तथा मोबाइल नंबर की सूची प्रतिदिन उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं, जिससे ऐसे लोगों की पहचान करके उनका टेस्ट कराया जा सके।

डीएम जयप्रकाश मौर्य ने जिले के औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव को पत्र लिखकर कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जनसमुदाय में इसके प्रसार की श्रृंखला को रोकने के लिए समय रहते सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण वाले मरीजों की पहचान किया जाना नितांत आवश्यक है।

डीएम ने पत्र में कहा कि सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण वाले मरीजों की सूची तैयार कर अब प्रतिदिन शाम 7 बजे तक मरीजों के नाम, पता और मोबाइल नंबर निर्धारित प्रारूप में दर्ज कर कार्यालय उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन धमतरी को ई मेल, सोशल मीडिया अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से या हार्ड कॉपी प्रेषित किया जाए।

वार्ता

Similar News