जिला मजिस्ट्रेट ने कृषि उत्पादन समिति को दिये निर्देश

Update: 2020-09-05 10:50 GMT

शामली। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत जनपद के समस्त धान क्रय केन्द्रों पर मण्डी समिति द्वारा समस्त व्यवस्थाऐं पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने समस्त सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति जनपद शामली को निर्देशित करते हुए कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत जनपद में कृषकों से धान खरीद 01 अक्टूबर, 2020 से प्रस्तावित है। जिसमें शासन द्वारा जारी समयसारिणी के अनुसार क्रय केन्द्रों पर निम्न व्यवस्थाऐं की जानी है।

1-कृषकों की सुख-सुविधा की व्यवस्था।

2-सत्यापित इलेक्ट्रानिक कांटा, बाँट, छन्ना, नमीमापक यंत्र आदि की व्यवस्था।

3-बैनर की व्यवस्था।

4-प्रचार-प्रसार सामग्री का विवरण।

5-किसानों का पंजीयन व क्रय का प्रचार-प्रसार।

6-किसानों की सुख सुविधा सम्बन्धी।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि जनपद में स्वीकृत किये गये ब्लाॅकवार स्वीकृत 07 क्रय केन्द्र जिसमें थानाभवन 02, काॅधला 01, ऊन 02, कैराना 02 इत्यादि है। सभी क्रय केन्द्रों पर प्रत्येक दशा में उक्त व्यवस्थाऐं समय से पूर्ण कराते हुए प्रगति रिपोर्ट जिला खाद्य विपणन अधिकारी, शामली को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।

Similar News