जितनी जमीन ली जाएगी उतना ही मुआवजा दिया जायेगा-डीएम जसजीत कौर

Update: 2020-09-05 10:33 GMT

शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में एनएचआई को लेकर भूमि अधिग्रहण एवं किसानों के मुआवजे में रही समस्या को लेकर बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए उपस्थित किसानों से कहा कि जितनी जमीन ली जाएगी उतना ही मुआवजा सही रेट पर दिया जाएगा।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बाईपास को लेकर चल रही चिन्हांकित भूमि के समय मौके पर अधिकारी मौजूद रहेंगे जिससे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। इसके अलावा जिलाधिकारी ने किसानों को आश्वस्त किया कि किसान को हर स्थिति में संतुष्ट रखा जाएगा। बैठक के दौरान उन्होंने किसानों के अन्य समस्याओं को सुनते हुए उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर करने की बात कही। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, किसान आदि उपस्थित रहे।



Similar News