शामली। जिला विद्यालय निरीक्षक, सरदार सिंह ने बताया कि सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 प्रयागराज दिनांक 20.08.2020 के क्रम में समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्त विहीन मान्यता प्राप्त इण्टर काॅलेज एवं हाईस्कूल जनपद शामली को निर्देशित किया जाता है कि उक्त पत्र में दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करते हुये प्रत्येक दशा में शासन द्वारा निम्नानुसार बढाई गयी नवीन तिथियों के अनुरूप कक्षा-9 से कक्षा-12 तक समस्त संस्थागत छात्र/छात्राओं का प्रवेश लिया जाना सुनिश्चित करें तथा संस्थागत/व्यक्तिगत अभ्यर्थियों के परीक्षा आवेदन पत्रों को ऑनलाइनभरवाया जाना सुनिश्चित करें।
निर्धारित तिथियों तक उक्त कार्य सम्पादित न होने की दशा में आप स्वयं पूर्ण रूप से उत्तदायी होगें।
वर्ष 2021 की परीक्षा के संस्थागत/व्यक्तिगत छात्र/छात्राओं हेतु-
1- संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र/छात्राओं का कक्षा-10 एवं 12 में प्रवेश लेने तथा परीक्षा शुल्क प्राप्त करने की अन्तिम तिथि-05 अगस्त, 2020 तक, नवीन संशोधित तिथि-31 अगस्त, 2020 तक।
2- संस्था के प्रधान द्वारा समस्त अर्ह छात्र/छात्राओं से प्राप्त परीक्षा शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अन्तिम तिथि-10 अगस्त, 2020 तक, नवीन संशोधित तिथि-07 सितम्बर, 2020 तक।
3- संस्था के प्रधान द्वारा कोषागार में जमा किये गये परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र/छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड करने की अन्तिम तिथि-16 अगस्त, 2020 तक (मध्य रात्रि 12.00 बजे तक), नवीन संशोधित तिथि-21 सितम्बर, 2020 तक (मध्य रात्रि 12.00 बजे तक)।
4- 10 अगस्त, 2020 के पश्चात प्रति छात्र रूपये 100/-(एक सौ रूपये मात्र) विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अन्तिम तिथि-16 अगस्त, 2020 तक, नवीन संशोधित तिथि-07 सितम्बर, 2020 के पश्चात प्रति छात्र रूपये 100/-एक सौ मात्र विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अन्तिम तिथि 14 सितम्बर, 2020।
5- विलम्ब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र/छात्राओं के शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर आॅनलाईन अपलोड करने की अन्तिम तिथि-20 अगस्त, 2020 तक (मध्य रात्रि 12.00 बजे तक), नवीन संशोधित तिथि-24 सितम्बर, 2020 तक मध्य रात्रि 12.00 बजे तक।
6- वेबसाइट पर आॅनलाईन अपलोड किये गये छात्र/छात्राओं के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर संस्था के प्रधान द्वारा उनके विवरणों (नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो आदि) को भली-भांति चेक (जांच) करने की अवधि। इस अवधि में वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का अपडेशन प्रतिबन्धित रहेगा। अन्तिम तिथि-21 अगस्त, 2020 से 31 अगस्त, 2020 तक, नवीन संशोधित तिथि-25 सितम्बर, 2020 से 04 अक्टूबर, 2020 तक।
7- आॅनलाईन अपलोड किये गये छात्रों के विवरणों में जांचोपरान्त यदि किसी प्रकार का संशोधन वांछित है तो उसे संस्था के प्रधान द्वारा पुनः वेबसाइट पर संशोधित/अपडेट करने की अवधि। इस अवधि में किसी नवीन छात्र का विवरण अपलोड/स्वीकार नहीं किया जायेगा। केवल संशोधन ही स्वीकार किये जायेगें। अन्तिम तिथि-01 सितम्बर, 2020 से 10 सितम्बर, 2020 तक (मध्य रात्रि 12.00 बजे तक), नवीन संशोधित तिथि-05 अक्टूबर, 2020 से 14 अक्टूबर, 2020 तक (मध्य रात्रि 12.00 बजे तक)।
8- संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं तत्सम्बन्धी कोषपत्र की एक प्रति परिषद् के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजे जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कराने की अन्तिम तिथि-30 सितम्बर, 2020 तक, नवीन संशोधित तिथि-25 अक्टूबर, 2020 तक।
वर्ष 2020-21 के कक्षा-09 एवं 11 के छात्र/छात्राओं का अग्रिम पंजीकरण हेतु-
1- कक्षा-9 एवं 11 में छात्र/छात्राओं के प्रवेश की अन्तिम तिथि-05 अगस्त, 2020 तक, नवीन संशोधित तिथि-31 अगस्त, 2020 तक।
2- संस्था के प्रधान द्वारा कक्षा-9 एवं 11 में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50/-(रूपये पचास मात्र) प्रति छात्र की दर से चालान के माध्यम से कोषागार में एकमुश्त जमा करने एवं जमा किये गये पंजीकरण शुल्क की सूचना तथा छात्र/छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट-upmsp.edu.in पर आॅनलाइन अपलोड करने की अन्तिम तिथि-25 अगस्त, 2020 तक (मध्य रात्रि 12.00 बजे तक), नवीन संशोधित तिथि-21 सितम्बर, 2020 तक (मध्य रात्रि 12.00 बजे तक)।
3- वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किये गये छात्र/छात्राओं के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर संस्था के प्रधान द्वारा उनके विवरणों (नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो आदि) को भली-भांति चेक (जांच) करने की अवधि। इस अवधि में वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का अपडेशन प्रतिबन्धित रहेगा। अन्तिम तिथि-26 अगस्त से 05 सितम्बर, 2020 तक, नवीन संशोधित तिथि-22 सितम्बर, 2020 से 01 अक्टूबर, 2020 तक।
4- ऑनलाइन अपलोड किये गये छात्रों के विवरणों में जांचोपरान्त यदि किसी प्रकार का संशोधन वांछित है तो उसे संस्था के प्रधान द्वारा पुनः वेबसाइट पर संशोधित/अपडेट करने की अवधि। इस अवधि में किसी नवीन छात्र का विवरण अपलोड/स्वीकार नहीं किया जायेगा। केवल संशोधित ही स्वीकार किये जायेगें। अन्तिम तिथि-06 सितम्बर, 2020 से 20 सितम्बर, 2020 तक (मध्य रात्रि 12.00 बजे तक)।
5- संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं तत्सम्बन्धी कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कराने की अन्तिम तिथि-30 सितम्बर, 2020 तक, नवीन संशोधित तिथि-25 अक्टूबर, 2020 तक।