'महिलाओं के विधिक अधिकार एवं सम्पत्ति सम्बन्धी अधिकार' हेतु सहायता शिविर का किया आयोजन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कलेन्डर के अनुसार जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर राजीव शर्मा के कुशल निर्देशन मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर की ओर से दीवानी प्रागण मुजफ्फरनगर में 'महिलाओं के विधिक अधिकार एवं सम्पत्ति सम्बन्धी अधिकार' हेतु सहायता शिविर का किया आयोजन गया जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर के सचिव सलोनी रस्तोगी के द्वारा उपस्थित लोगो को महिलाओं के विधिक अधिकार एवं सम्पत्ति सम्बन्धी अधिकार के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस मौके पर प्रतिभा, सिविल जज (जू0डि) एवं मध्यस्थ न्यायाधीश मुजफ्फरनगर के द्वारा उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकार व कत्र्तव्यों के बारे में बताया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर की सचिव सलोनी रस्तोगी के द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस के सम्बन्ध में भी सोशल डिस्टेंंिसंग, मास्क समय समय पर हाथ धोने तथा साफ सफाई के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बताया गया।