नोडल अफसर ने लिया कूकड़ा मंडी का जायज़ा

Update: 2020-05-11 05:39 GMT

 मुजफ्फरनगर। यूपी सरकार ने कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉक डाउन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए जिला स्तर पर एक आईएएस अफसर को नोडल प्रभारी के रूप में तैनात किया है। उत्तर प्रदेश शासन ने नियोजन विभाग के विशेष सचिव राम सहाय यादव को मुज़फ्फरनगर जनपद का नोडल प्रभारी बनाया है। 



मुज़फ्फरनगर आने के बाद से नोडल प्रभारी आईएएस राम सहाय यादव ने जनपद के क्वारंटाइन सेंटरों के साथ साथ अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा ले रहे है। इसी कड़ी में नोडल प्रभारी आईएएस राम सहाय यादव ने आज सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार और सीओ नई मंडी धनंजय शुक्ला के साथ कूकड़ा नवीन मंडी स्थल पर औचक निरीक्षण किया । इस दौरान संबंधित पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को उन्होंने दिशा निर्देश दिए। नोडल प्रभारी आईएएस राम सहाय यादव ने इस दौरान व्यापारियों और ग्राहकों से भी बातचीत की। उन्होंने वहां मौजूद अफसरों और व्यापारियों से उनके सामने आ रही समस्याओं को भी जाना। 

Similar News