मुजफ्फरनगर। आज विकास भवन स्थित सभागार में संचारीरोग नियंत्रण अभियान के द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया गया । यह अभियान दिनांक 01 जुलाई, 2019 से 31 जुलाई, 2019 तक चलाया जायेगा। कार्यक्रम में डा0 सुभाष चन्द शर्मा अध्यक्ष आयुष बोर्ड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । मुज़फ्फरनगर सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल तथा जनपद के भाजपा अध्यक्ष सुधीर सैनी ने विषिश्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए ।उदघाटन समारोह की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अर्चना वर्मा द्वारा की गयी । कार्यक्रम में संचारी रोगों के विरूद्व साझा अन्तर्विभागीय प्रयासो को रेखांकित करते हुए जनपद में आगामी संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संचालन हेतु की गयी तैयारियों के विशय में एक पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया । संचारी रोगो से बचाव संबंधी वीडियो दिखायी गयी । इस अवसर पर मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो सन्देश भी दिखाया गया । मुख्य मंत्री ने अपने सन्देश में संचारी रोग नियंत्रण अभियानो के फलस्वरूप रोगो के प्रसार तथा मृृत्यु दर में आयी कमी के विषय में बताया । शुद्ध पेयजल ,स्वच्छता ,जनजागरूकता के माध्यम से किसी भी प्रकार की महामारी से बचा जा सकता है। जिला भाजपा अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में जनजागरूकता की आवश्यकता के महत्व को बताते हुए विभागीय तैयारियो के प्रति संतोष व्यक्त किया । नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल के द्वारा ग्राम एवं कस्बों में वेक्टर नियंत्रण हेतु फोगिग कराये जाने हेतु कहा । मुख्य अतिथि सुभाष चन्द शर्मा ने अपने सन्देश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सभी विभागो के अधिकारियो एवं कर्मचारियो को संवेदनषील होकर कार्य के प्रति सजग रहने को कहा ताकि किसी भी बच्चे की मृृत्यु बीमारी से ना हो । कार्यक्रम की अध्यक्षा मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा ने अभियान के संचालन में किसी भी शिथिलता को अक्षम्य बताया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने सम्बोधन में स्वच्छता ,जागरूकता अनावश्यक जलभराव कम करने,एन्टीलार्वा छिडकाव की उपयुक्तता के विषय में बताया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियो द्वारा जागरूकता वाहनो तथा छिडकाव दलो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । एल0ई0डी0स्क्रीन लगे इन वाहनो ने संचारी रोगो से बचाव संबंधी वीडियो सन्देश ग्रामीण क्षे़त्रो में दिखाये जायेगें । अन्त में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की । जनपद स्तरीय इस कार्यक्रम में नगरपालिका ,पशुपालन, कृषि , पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जनपद के समस्त ब्लाॅको में भी संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ किया गया , जिनमे स्थानीय जनप्रतिनिधियो द्वारा सक्रिय प्रतिभाग किया गया ।