जिलाधिकारी ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को खुद प्लास्टर में हथोडी मारकर किया रियलिटी चैक
जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर में पी. एम. आवास के निर्माण कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण
मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने आज मेरठ रोड पर प0 दीनदयाल उपाध्याय नगर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की कोई गडबडी न होने पाये। उन्होने निर्देश दिये निर्माण शीघ्र पूर्ण कराया जाये। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने बन रहे आवासोें को अन्दर से पूर्ण निरीक्षण किया। उन्होने बनाई गई दीवारों व उस पर कराये गये प्लास्टर को हथौडी मारकर उसका रियेलिटी चैक भी किया। उन्होने कहा कि निर्माण कार्याे में गडबडी पर कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बन रहे फ्लेट को शीघ्र पूर्ण कराया जाये।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/सचिव एमडीए महेन्द्र प्रसाद भी मौके पर उपस्थित थे।