जनपद के नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार ने की कानून व्यवस्था व विकास कार्यो की समीक्षा

Update: 2019-06-18 07:28 GMT

मुजफ्फरनगर। व्यवसायिक शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विभाग के सचिव व जनपद के नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार ने जिला पंचायत सभागार में कानून व्यवस्था व विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप अपराधियों पर शिंकजा कसा जाये और जघन्य अपराधों केा जड से समाप्त किया जाये। उन्होने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जाये व एक्शन टेकन प्लान बनाया जाये।

सचिव भुवनेश कुमार ने कहा कि विवेचनात्मक कार्यवाही में तेजी लाई जाये जिससे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होने कहा कि इस कार्य मे किसी भी प्रकार की उदासीनता न बरती जाये। उन्होने निर्देश दिये कि एन्टी रोमियों स्क्वाॅड को गतिशील किया जाये। टाॅप टेन अपराधियों की लिस्ट बनाइ्र जाये। अपराधियों के विरूद्व कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाये। उन्होने निर्देश दिये कि भू माफिया नही पनपने चाहिए। भुवनेश कुमार ने कहा कि यदि कोई घटना प्रकाश में आती है तो भू माफियाओं को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही अमल ले लाई जाये। जेलों में छापेमारी की जाये और नकली शराब बनाने वालों के विरूद्व अभियान चलाकर उन्हे सलाखों के पीछे भेजा जाये। उन्होने कहा कि गोकशी व बिजली चोरी पर रोक लगाई जाये।

नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार ने विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियो को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुचाना सुनिश्चत करे। उन्होने कहा कि ग्राम वासियों को बिजली की आपूर्ति, पेयजल एवं अन्य सभी आवश्यक बुनियादी सुंविधाएं उपलब्ध कराई जाये।

सचिव ने निर्देश दिये कि नहरों की टेल तक पानी पहुचाया जायें। उन्होने कृषि विभाग केा निर्देश दिये कि किसानों का सब्सिडी युक्त उपकरण एवं खाद्य व बीज उलब्ध कराये जाये। उन्होने कहा कि किसान गोष्ठियो के आयोजन के ओयाजन कराये जाये जिससे उन्हे कम लागत पर अधिक फसल प्राप्त कर सके। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान पारदर्शी योजना, मृदा परीक्षण, खाद, यूरिया की उपलब्धता फसली ऋण योजना के सम्बन्ध समीक्षा की। उन्होने सभी विभागो के अधिकारियों को क्रमिक लक्ष्य के सापेक्ष क्रमिक उपलब्धिया शतप्रतिशत करने के निर्देश दिये। उनहोने विकास कार्यो से सम्बन्धित सभी विभागोे की गहनता से समीक्षा की।

सचिव द्वारा पेंशन योजनाओ की भी समीक्षा की गयी। उन्होने निर्देश दिये कि सभी पात्रों को आवेदन कराकर योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा तथा राशन वितरण की भी समीक्षा की। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि किसी विभाग की भूमि पर भू-माफियो द्वारा यदि कब्जा है तो उसे तत्काल हटाया जाये और सरकार की मंशा के अनुरूप सरकारी जमीन, ग्राम समाज की भूमि, चकरोड, चरागाह एवं तालाब आदि पर अवैध कब्जा नही होना चाहिए।

सचिव भुवनेश कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूल चलों अभियान चालू किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चत कराया जाये। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध ढंग से करना सुनिश्चित किया जाये और कोई भी शिकायत लंबित न रखी जाये।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशाासन अमित सिंह, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सीएमओ सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी व बीडीओ उपस्थित थे।

Similar News