लखनऊ। सीएम योगी ने पशुपालन विभाग में हुए भर्ती घोटाले मामले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुए विभाग के 6 बडे अफसरों को निलम्बित कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पशुपालन विभाग में हुए भर्ती घोटाले पर संज्ञान लेते हुए पशुपालन विभाग के डायरेक्टर चरण सिंह यादव को अपर निदेशक अशोक कुमार सिंह, बस्ती के अपर निदेशक जीसी द्विवेदी, लखनऊ मंडल के अपर निदेशक हरिपाल, बरेली के अपर निदेशक एपी सिंह को सस्पेंड कर दिया है। इन सब पर मानकों को दरकिनार कर भर्ती करने का आरोप है।