भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराना होगा

बिना नक्शा पास कराये भवन निर्माण करने वाले स्वामियो के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

Update: 2020-12-02 05:51 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे भवन निर्माण करने के लिए बस्ती विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराना होगा। बिना नक्शा पास कराये भवन निर्माण करने वाले स्वामियो के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

आधिकारिक सूत्रो ने बुद्धवार को यहां कहा कि विकास प्राधिकरण के गठन के बाद कार्यालय अथवा पंजीकृत आर्किटेक द्वारा बिना नक्शा पास कराये भवन निर्माण कराने वालों के प्रति प्राधिकरण के नियमानुसार विविध कार्रवाई की जायेगी।

उन्होने बताया कि सरकार द्वारा मानचित्र की स्वीकृति की प्रक्रिया को सरलीकृत करते हुए मानचित्र को आनलाइन स्वीकृत किये जाने की व्यवस्था की गई हैं। इस प्रक्रिया के अन्तर्गत किसी का अपने भूखंड पर भवन बनाना है तो उन्हें मानचित्र स्वीकृत कराना होगा।




वार्ता

Similar News