निवाला बनाने वाला शिकारी तेंदुआ गिरफ्तार
तेंदुए की उपस्थिति के मुताबिक जगह बदल कर विभिन्न स्थानों पर लगाए गए पिंजरों में वह गिरफ्त में नहीं आ रहा था।
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा वन मंडल क्षेत्र में पिछले 2 महीने से कई मवेशियों का शिकार करने वाला तेंदुआ आज सुबह गिरफ्त में आ गया।
सेंधवा के अनुविभागीय अधिकारी (वन) विजय गुप्ता ने बताया कि बीजासन क्षेत्र में भंवरगढ़ के समीप कंपार्टमेंट क्रमांक 659 में लगाए गए पिंजरे में आज तड़के 4 वर्षीय नर तेंदुआ गिरफ्त में आ गया। सेंधवा स्थित पशु चिकित्सकों के माध्यम से उसका आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और खंडवा के जंगलों में छोड़ने के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले 2 महीनों के दौरान उक्त तेंदुए ने बीजासन, मोहरत माल, उमरिया पानी, राई आदि क्षेत्रों में कई मवेशियों को अपना शिकार बनाया था और ग्रामीण इसके चलते भया क्रांत थे।
तेंदुए ने मध्यप्रदेश महाराष्ट्र सीमा पर स्थित प्रसिद्ध बीजासन मंदिर परिसर में बंधी चार गायों को भी 1 महीने के दौरान अपना शिकार बना लिया था, इससे वहां आने वाले श्रद्धालुओं व मंदिर प्रबंधन समिति में भी चिंता बढ़ गई थी। मंदिर प्रबंधन ने घटनाओं के चलते ज्ञापन भी दिए थे।
उन्होंने बताया कि तेंदुए की उपस्थिति के मुताबिक जगह बदल कर विभिन्न स्थानों पर लगाए गए पिंजरों में वह गिरफ्त में नहीं आ रहा था। उन्होंने बताया कि सेंधवा अनुविभाग क्षेत्र में अनुकूल परिस्थितियों के चलते अभी 8 तेंदुए और है।